प्रमुख धाराएं -
धारा महासागर
ब्राजील धारा - दक्षिण अटलांटिक महासागर
हम्बोल्ट धारा - दक्षिण पूर्व प्रशांत महासगार
गल्फ स्ट्रीम - उत्तरी अटलांटिक महासागर
अगुलहास धारा - हिन्द महासागर
बेंगुला धारा - दक्षिण अटलांटिक महासागर
कनारी धारा - उत्तरी अटलांटिक महासागर
पेरू धारा - प्रशांत महासागर
पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई धारा - हिन्द महासागर
दिल्ली सल्तनत के राजवंश ,उनके संस्थापक , स्थापना वर्ष एवं महत्वपूर्ण शासक -
1. गुलाम वंश - कुतुबुद्दीन ऐबक (1206 - 1290 )
A. इल्तुतमिश (1211-1236)
B. रज़िया सुल्तान (1236-1240)
C. गियासुद्दीन बलबन (1265-1287)
2. खिलजी वंश - जलालुद्दीन खिलजी (1290 - 1320 )
A. अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316)
3. तुग़लक़ वंश - गयासुद्दीन तुग़लक़ (1320 - 1414 )
A. मुहम्मद बिन तुगलक (1325-1351)
B.फ़िरोज़शाह तुग़लक़ (1351-1388)
4. सैय्यद वंश - खिज्र खां (1414 - 1451 )
5. लोदी वंश - बहलोल लोदी (1451 - 1526 )
A. सिकंदर लोदी (1489-1517)
B. इब्राहिम लोदी (1517-1526)
शिवाजी के मंत्रिमंडल को अष्टप्रधान के नाम से जाना जाता था। जिसमे शामिल थे-
1. पेशवा - यह प्रधानमंत्री जैसे होता था
2.अमात्य - वित्त मंत्री होता था
3.वाकिया नवीश - कानून व्यवस्था एवं गुप्तचर विभाग का प्रधान
4.सचिव / चिटनिस - राजकीय संवाद का प्रमुख
5.सुमंत - विदेशी मामले का प्रमुख
6.सर -ए- नौबत - सेना प्रमुख
7. पंडित राव - दान एवं धार्मिक मामलों का प्रमुख
8.न्यायाधीश - मुख्य न्यायकर्ता
शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ -
1. ज्योतिषपीठ - बद्रीनाथ (उत्तराखण्ड)
2.शारदा पीठ- श्रृंगेरी (कर्नाटक)
3.गोवर्धन पीठ - पुरी (ओडिशा)
4.श्रृंगेरी पीठ - द्वारिका (गुजरात)
*मैग्सेसे_पुरस्कार:*
*12साल_बाद किसी भारतीय पत्रकार को मिला यह पुरस्कार*....
नीचें_अन्य_लोगों_की_लिस्ट दी गई है...
यह पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया जाता है. बता दें कि यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है.
एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. साल 2019 में मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले 5लोगों_में_भारतीय पत्रकार *रवीश कुमार* का भी नाम शामिल है. रवीश कुमार को हिन्दी_टीवी_पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है. रवीश कुमार यह पुरस्कार पाने वाले #11वें_भारतीय हैं।
1. 2019- रवीश कुमार
2. 2007- पालगुम्मी साईनाथ
3. 1997- महेश्वेता देवी
4. 1992- रवि शंकर
5. 1991- के वी सुबबना
6. 1984- राशीपुरम लक्ष्मण
7. 1982- अरुण शौरी
8. 1981- गौर किशोर घोष
9. 1975- बूबली जॉर्ज वर्गीस
10. 1967- सत्यजित राय
11. 1961- अमिताभ चौधरी
त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया — डॉ. राजेंद्र प्रसाद
महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’ — जवाहर लाल नेहरू ने
किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए — महात्मा गाँधी ने
‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की — महात्मा गाँधी ने
मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था — 22 दिसंबर, 1939 ई.
भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था — चौधरी रहमत अली
1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था — खाद्य एवं कृषि
1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की — फॉरवर्ड ब्लॉक
1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी — जवाहरलाल नेहरू ने
किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था — सूर्यसेन ने
जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे — सोशलिस्ट पार्टी
4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में
हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए — स्वामी श्रानंद ने
विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की — रवींद्र नाथ टैगोर ने
लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ कब हुआ — 1947 ई.
सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई — 23 मार्च, 1931 ई.
नौसेनिक विद्रोह कब हुआ — 1946 ई.
महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की — 1916 ई.
‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया — 16 अगस्त, 1946 ई.
‘हरिजन सवेक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे — घनश्याम दास बिड़ला
पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था — दलित वर्ग से
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई — 1928 में
‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ — 9 अगस्त, 1942
हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई — जलियांवाला बाग कांड के बाद
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया — भगति सिंह ने
भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया — सर सीरिल रेडक्लिफ ने
अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था — चर्चिल ने
खिलाफत आंदोलन किसने चलाया — शौकत अली व मुहम्मद अली ने
पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई — लाहौर अधिवेशन
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ — 1935 में
‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी — 1946
दांडी मार्च कब आरंभ हुआ — 12 मार्च, 1930
‘चौरी-चौरा कांड’ किस स्थान पर हुआ — गोरखपुर
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ — 1919 ई., अमृतसर
‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ — 1919 ई.
गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ — 1931 ई.
गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था — सविनय अवज्ञा आंदोलन
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे — लॉर्ड माउंटबेटन
काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे '— राम प्रसाद बिस्मिल
‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की — मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास#
साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया — 1928 ई.
किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई — 1935 का अधिनियम
23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया — सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया — जनरल ओ. डायर ने
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था — सुभाष चंद्र बोस ने
15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था — कलकत्ता में
भारत व पाकिस्तान के बीच
विभाजन किस योजना के तहत हुआ — माउंटबेटन योजना
महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की — 30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने
स्वतंत्र भारत का प्रथ भारतीय गर्वनर जनरल कौन था — सी. राजगोपालाचारी
गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे — द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
असहयोग आंदोलन के शुरु होने के समय भारत का वासराय कौन था — लॉर्ड चेम्सफोर्ड
‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक किसने लिखी — चितरंजन दास
जनरल डायर की हत्या किसने की — ऊधम सिंह
‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना कब हुई — 1921 ई.
दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था — 385 किमी.
जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था — लॉर्ड चेम्सफोर्ड
किसे ‘लालकुर्ती’ के नाम से जाना जाता है — खुदाई खिदमतगारों को
1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी — रवींद्रनाथ टैगोर ने
‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी — जवाहर लाल नेहरू
स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ की गई — इलाहाबाद में
21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ की गई — सिंगापुर में
भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था — चर्चिल
1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की — डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन कहाँ हुआ — हरिपुरा
1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था — भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना
करो या मरो का नारा किसने दिया था — महात्मा गाँधी
1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की — सरदार वल्लभभाई पटेल ने
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था — इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई — बादोली सत्याग्रह
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया — महात्मा गाँधी
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था — अहमदाबाद
‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की — समीमुल्ला एवं आगा खाँ
‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ — बंगाल विभाजन के विरोध में
बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ — 1916 ई.
‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया — अरविंद घोष
1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की — दादा भाई नौरोजी
1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई — 6 वर्ष
बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ — 1912 ई.
‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे — अरविंद घोष
मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ — 1908 ई.
लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ — 1911 ई.
1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया — डॉ. ऐनी बेसेंट
अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया — सी. आर. दास
‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ — 1907 ई.
मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था — सरोजनी नायडू
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया — बाल गंगाधर तिलक
‘कामागाटामारु’ क्या था — कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था — स्वदेशी आंदोलन
‘अनुशीलन समिति’ क्या थी — एक क्रांतिकारी संगठन
भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है — बाल गंगाधर तिलक
महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारम्भ किसने किया — बाल गंगाधर तिलक
‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है — लाला लाजपत राय
मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था — आगा खाँ
गदर पार्टी की स्थापना कब हुई — 1913 में
महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन किसने चलाया — बाल गंगाधर तिलक ने
महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सर्वप्रथम कहाँ प्रयुक्त की — चंपारण
सांडर्स की हत्या किसने की थी — भगत सिंह
किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प लिया — 1940 ई.
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कब पारित हुआ — 1942 ई.
1947 ई. के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था — हैदराबाद
सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा कब दिया — 1945 ई.
‘असहयोग आंदोलन’ का शुभारंभ कब हुआ — 1920 ई.
असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया गया — चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
‘इंडियन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
किस कांग्रेसी नेता को ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है — दादाभाई नारौजी
भारतीय विश्वविद्यालय
अधिनियम कब व किसके काल में पारित हुआ — 1904 ई., लॉर्ड कर्जन
भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था — सत्येंद्र नाथ टैगोर
‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है — ए.ओ. ह्यूम
पहली बार कौन-सा भारतीय ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ — दादाभाई नौरोजी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई — मुंबई
‘भारतीय संघ’ के संस्थापक कौन थे — सुरेंद्र नाथ बनर्जी
किसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नया मोड़ आया — बाल गंगाधर तिलक
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में कितने लोगों ने भाग लिया — 72
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 ई. के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे — गोपाल कृष्ण गोखले
किस कांग्रेस नेता को नरमदलीय नेता नहीं माना जाता था — बाल गंगाधर तिलक को
बंगाल का विभाजन कब व किस वायसराय ने किया — 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था — बदरुद्दीन तैय्यब जी
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव सर्वप्रथम किस भारतीय ने लड़ा था — दादा भाई नौरोजी
भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की — स्वामी सहजानंद
मुंडाओं ने विद्रोह कब किया — 1895 ई.
‘हो’ विद्रोह कब हुआ — 1820-21 ई. के दौरान
‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ 1908 ई. में किस पर रोक लगाई — बेठवेगारी पर
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया — खोंड जनजाति
कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था — एम. एन.रॉय
महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ की स्थापना किसने की — वासुदेव बलवंत फड़के
छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ — 1820 ई.
गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था — तिनकठिया से
‘उलगुलान’ महाविद्रोह किससे जुड़ा था — बिरसा मुंडा
खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ — 1874 ई.
मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ — 1921 ई., मालाबार
‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था — ज्योतिबा फूले
‘पागल पंथी’ विद्रोह किसका था — गारो जनजाति
कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई — भील विद्रोह
नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियाट’ के संपादक कौन थे — हरिशचंद्र मुखर्जी
भीमराव अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने सहयोग दिया — बड़ौदरा के महाराज ने
पूना समझौता किस-किस के मध्य हुआ — महात्मा गाँधी व बी. आर. अंबेडकर
महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ — 1879 ई.
चंपारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ — 1917 ई.
चंपारण के नील सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था — नील उत्पादक ड्डषकों द्वारा तिनकठिया पृथा का विरोध
मोपला विद्रोह का नेता कौन था — मुसलियार
भारत के ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता कौन थे — एन. एम. जोशी
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई — लखनऊ
‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ कब हुआ — 1926 से 1939 तक
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन कब हुआ — 1936 ई.
भारत के पहले मजूदर संघ की स्थापना कब हुई — 1890 ई.
किस विद्रोह में कृषकों ने यह नारा दिया कि ‘हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते हैं’ — पावना विद्रोह में
आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है — डॉ. भीमराव अंबेडकर
सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की — ज्योतिबा फूले ने
‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बाहिष्कार कब चलाया गया — 1919 में
अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था — सरकार को लगान ने देना
‘ताना भगत आंदोलन’ कब आरंभ हुआ — 1914 में
भारतीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोशिएशन का विलय कब हुआ — 1883 में
‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक किसने लिखी — सुरेंद्र नाथ टैगोर ने
लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसने की — द्वारका नाथ टैगोर ने
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि क्या कहलाती है — उग्रवादी चरण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं — डॉ. ऐनी बेसेंट
‘गदर पार्टी’ के संस्थापक नेता कौन थे — लाला हरदयाल
‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ किसने कहा था — बाल गंगाधर तिलक
मार्ले-मिंटो रिफॉर्म्स किस वर्ष हुआ — 1909 ई.
भारतीय परिषद अधिनियम-1909 का सर्वग्राहय नाम क्या है — मॉर्ले-मिंटो सुधार
भारत में गरमदलीय कौन थे जो बाद में एक योगी व दार्शनिक बन गए — अरविंदो घोष
मैडम भीकाजी रुस्तम 1909 ई. में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थीं — पैट्रियट
भारत में मुस्लिग लीग की स्थापना कब हुई — 1906 ई.
‘होमरूल आंदोलन’ का सूत्रपात कब हुआ — 1916 ई.
अखिल भारतीय होमरूल आंदोलन की प्रवर्तक कौन थी — डॉ. ऐनी बेसेंट
बाल गंगाधर द्वारा आरंभ की गई पत्रिका कौन-सी थी — केसरी
भारतीय इतिहास में 1911 का क्या महत्व है — राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
‘अनुशीलन समिति’ किससे संबंधित है — पी. के. मित्रा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन कब हुआ — 1907 ई.
किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह आरंभ किया — मंगल पांडे
1857 ई. का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ — बैरकपुर से
1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया — मंगल पांडे
1857 के विद्रोह का कानुपर में नेतृत्व किसने किया — तात्यां टोपे
1857 ई. के विद्रोह की महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी — हिंदू-मुस्लिम एकता
1857 ई. के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था — चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग
बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर 1857 के विद्रोह का नेत्तृत्व किया — लखनऊ
1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था — लॉर्ड कैनिंग
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था — मणिकर्णिका
बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया — नेता कुँवर सिंह
नेता कुँवर सिंह की मृत्यु कब हुई — 9 मई, 1858 ई.
1857 ई. का विद्रोह किस उर्दू कवि ने देखा था — मिर्जा गालिव
1857 ई. का आंदोलन किस कारण असफल रहा — केंद्रीय संगठन की कमी तथा पूर्व योजना का ना होना
1857 ई. के विद्रोह को किसने ‘षड़यंत्र’ की संज्ञा दी — जेम्स आऊट्रम व डब्लू टेलर
इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया — लॉर्ड कैनिंग
‘गडकारी विद्रोह’ का केंद्र कौन-सा था — कोल्हापुर
किस इतिहासकार ने 1857 ई. के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था — वी.डी. सावरकर
1857 ई. के विद्रोह की
असफलता के बाद बहादुरशाह II को किस स्थान पर निर्वासित किया गया — रंगून
किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश अधिकारी ह्यूरोज ने कहा कि भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है — लक्ष्मीबाई
*1857 ई. की क्रांति का चिन्ह*
*क्या निश्चित किया गया —* कमल व चपाती
किसने कहा कि ‘1857 ई. का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति है’ — कार्ल मार्क्स
इस विद्रोह के समय जगदीशपुर के राजा कौन थे — कुँवर सिंह
मगंल पांडे को फाँसी कब दी गई — 8 अप्रैल, 1857
संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में किया गया — ‘आनंद मठ’
किसने कहा कि ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ — बांकिम चंद्र चटर्जी
1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली में इसका नेतृत्व किसने किया — बहादुरशाह जफर ने
तात्यां टोपे का वास्तविक नाम क्या था — रामचंद्र पांडुरंग
दादाभाई नौरोजी ने किस समिति की स्थापना की — भारतीय सुधार समिति
भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब हुई — 1857 में
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885 से 1905 ई. की अवधि को क्या कहा जाता है — उदारवादी चरण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई — 1885 ई.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की
स्थापना किसके द्वारा हुई — डॉ. ए. ओ. ह्यूम द्वारा
‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया — वल्लभ भाई पटेल, 1928 ई.
किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन रहा — छोटा नागपुर
‘वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया — केरल, 1924-25 ई.
‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किस स्थान पर की गई — 1906ई., मुंबई
‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किसने की — वी. आर. शिंदे
‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है
— श्रीनारायण गुरु
बहुजन समाज की स्थापना किसने की — वी. आर. शिंदे
‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है — श्रीनारायण गुरु
बहुजन समाज की स्थापना किसने की — मुकुंदराव पाटिल
की ‘मुंडा क्रांति’ का नेता कौन था — बिरसा मुंडा
1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया मेजर बरो
Important GK Questions for SUPERTET
Important Current affairs for SUPERTET 2020
No comments:
Post a Comment